EN اردو
दिल लिया जिस ने बेवफ़ाई की | शाही शायरी
dil liya jis ne bewafai ki

ग़ज़ल

दिल लिया जिस ने बेवफ़ाई की

मुस्तफ़ा ख़ाँ शेफ़्ता

;

दिल लिया जिस ने बेवफ़ाई की
रस्म है क्या ये दिलरुबाई की

तज़्किरा सुल्ह-ए-ग़ैर का न करो
बात अच्छी नहीं लड़ाई की

तुम को अंदेशा-ए-गिरफ़्तारी
याँ तवक़्क़ो नहीं रिहाई की

वस्ल में किस तरह हूँ शादी-ए-मर्ग
मुझ को ताक़त नहीं जुदाई की

दिल न देने का हम को दावा है
किस को है लाफ़ दिलरुबाई की

एक दिन तेरे घर में आना है
बख़्त ओ तालए ने गर रसाई की

दिल लगाया तो नासेहों को क्या
बात जो अपने जी में आई की

'शेफ़्ता' वो कि जिस ने सारी उम्र
दीन-दारी ओ पारसाई की

आख़िर-ए-कार मय-परस्त हुआ
शान है उस की किबरियाई की