EN اردو
दिल के मकाँ में आँख के आँगन में कुछ न था | शाही शायरी
dil ke makan mein aankh ke aangan mein kuchh na tha

ग़ज़ल

दिल के मकाँ में आँख के आँगन में कुछ न था

फ़ाज़िल अंसारी

;

दिल के मकाँ में आँख के आँगन में कुछ न था
जब ग़म न था हयात के दामन में कुछ न था

ये तो ज़रा बताओ हमें अहल-ए-कारवाँ
उन रहबरों में क्या है जो रहज़न में कुछ न था

ज़ुल्मत का जब तिलिस्म न टूटा निगाह से
रौशन हुआ कि दीदा-ए-रौशन में कुछ न था

वो तो बहार का हमें रखना पड़ा भरम
वर्ना ये वाक़िआ है कि गुलशन में कुछ न था

मुझ पर ब-तौर-ए-ख़ास थी उस की निगाह-ए-लुत्फ़
कहता मैं किस तरह मिरे दुश्मन में कुछ न था

ये भी दुरुस्त है कि नशेमन में बर्क़ थी
ये भी ग़लत नहीं कि नशेमन में कुछ न था

'फ़ाज़िल' रुख़-ए-हयात पे यूँ थीं मसर्रतें
जैसे ग़म-ए-हयात की उलझन में कुछ न था