EN اردو
दिल के दर पर क़ुफ़्ल पड़ा है तुम भी चुप हो हम भी चुप | शाही शायरी
dil ke dar par qufl paDa hai tum bhi chup ho hum bhi chup

ग़ज़ल

दिल के दर पर क़ुफ़्ल पड़ा है तुम भी चुप हो हम भी चुप

अलक़मा शिबली

;

दिल के दर पर क़ुफ़्ल पड़ा है तुम भी चुप हो हम भी चुप
ख़ामोशी अब शर्त-ए-वफ़ा है तुम भी चुप हो हम भी चुप

बे-सौती अब सौत-ओ-सदा है तुम भी चुप हो हम भी चुप
लफ़्ज़ों का दम टूट गया है तुम भी चुप हो हम भी चुप

कल तक तो झंकार सलासिल की थी जीने का पैग़ाम
आज ये कैसा वक़्त पड़ा है तुम भी चुप हो हम भी चुप

गुलशन गुलशन सहरा सहरा किस ने फूँका ऐसा फ़ुसूँ
इक इक ताइर संग हुआ है तुम भी चुप हो हम भी चुप

दिल से रिश्ता टूट गया है अब तो ज़बाँ का भी 'शिबली'
इस से बढ़ कर कोई सज़ा है तुम भी चुप हो हम भी चुप