दिल का खोना बहुत ज़रूरी है
इश्क़ होना बहुत ज़रूरी है
इतना आसाँ नहीं है पा लेना
पहले खोना बहुत ज़रूरी है
जिस के सीने में दर्द ठहरा हो
उस का रोना बहुत ज़रूरी है
उन से होनी हैं ख़्वाब में बातें
मेरा सोना बहुत ज़रूरी है
सिर्फ़ यादों से घर नहीं बनता
तेरा होना बहुत ज़रूरी है

ग़ज़ल
दिल का खोना बहुत ज़रूरी है
सग़ीर अालम