EN اردو
दिल का खोना बहुत ज़रूरी है | शाही शायरी
dil ka khona bahut zaruri hai

ग़ज़ल

दिल का खोना बहुत ज़रूरी है

सग़ीर अालम

;

दिल का खोना बहुत ज़रूरी है
इश्क़ होना बहुत ज़रूरी है

इतना आसाँ नहीं है पा लेना
पहले खोना बहुत ज़रूरी है

जिस के सीने में दर्द ठहरा हो
उस का रोना बहुत ज़रूरी है

उन से होनी हैं ख़्वाब में बातें
मेरा सोना बहुत ज़रूरी है

सिर्फ़ यादों से घर नहीं बनता
तेरा होना बहुत ज़रूरी है