EN اردو
दिल का हर ज़ख़्म जवाँ हो तो ग़ज़ल होती है | शाही शायरी
dil ka har zaKHm jawan ho to ghazal hoti hai

ग़ज़ल

दिल का हर ज़ख़्म जवाँ हो तो ग़ज़ल होती है

नाज़ ख़यालवी

;

दिल का हर ज़ख़्म जवाँ हो तो ग़ज़ल होती है
दर्द नस नस में रवाँ हो तो ग़ज़ल होती है

दिल में हो शौक़-ए-मुलाक़ात का तूफ़ान बपा
और रस्ते में चुनाँ हो तो ग़ज़ल होती है

शौक़ हसरत के शरारों से जिला पाता है
जान-ए-जाँ दुश्मन-ए-जाँ हो तो ग़ज़ल होती है

कुछ भी हासिल नहीं यक-तरफ़ा मोहब्बत का जनाब
उन की जानिब से भी हाँ हो तो ग़ज़ल होती है

शौकत-ए-फ़न की क़सम हुस्न-ए-तख़य्युल की क़सम
दिल के का'बे में अज़ाँ हो तो ग़ज़ल होती है

मैं अगर उन के ख़द-ओ-ख़ाल में खो जाऊँ कभी
वो कहें नाज़ कहाँ हो तो ग़ज़ल होती है