दिल हैं यूँ मुज़्तरिब मकानों में
मछलियाँ जैसे मर्तबानों में
धूप से ढूँडते हैं राह-ए-फ़रार
लोग शीशे के साएबानों में
बे-इरादा कलाम की ख़्वाहिश
बे-सबब लुकनतें ज़बानों में
तेरी आमद पे जैसे लौट आया
वक़्त गुज़रे हुए ज़मानों में
दिल धड़कता है हर सितारे का
आज की रात आसमानों में
ज़ंग-आलूद हो गए जज़्बी
जम गए हर्फ़ सर्द-ख़ानों में
रेशमी लोग ढूँडते हैं हम
शहर के आहनी मकानों में
ग़ज़ल
दिल हैं यूँ मुज़्तरिब मकानों में
ऐतबार साजिद