EN اردو
दिल गिराँ-बारी-ए-वहशत में जिधर जाता है | शाही शायरी
dil giran-bari-e-wahshat mein jidhar jata hai

ग़ज़ल

दिल गिराँ-बारी-ए-वहशत में जिधर जाता है

हनीफ़ तरीन

;

दिल गिराँ-बारी-ए-वहशत में जिधर जाता है
शब-ए-मरहूम के ख़्वाबों सा बिखर जाता है

कोई पैमान-ए-वफ़ा सब्र से भर जाता है
चार-ओ-नाचार की दहशत में गुज़र जाता है

धानी आवाज़ों के सुर-ताल में बहते बहते
रक़्स-ए-सहराई के वो बन में उतर जाता है

रेत पर जलते हुए देख सराबों के चराग़
अपने बिखराव में वो और सँवर जाता है