दिल-ए-ना-मुतमइन अंदेशा-ए-बर्क़-ए-तपाँ में है
जो बे-ताबी क़फ़स में थी वही अब आशियाँ में है
मिरी बे-ताबी-ए-दिल की समझ में कुछ नहीं आता
ख़ुदा जाने तिरा हर्फ़-ए-तसल्ली किस ज़बाँ में है
यही अंदाज़ हैं तो ग़म नहीं कुछ बोद-ए-मंज़िल का
उमंगें जाग उठी हैं ज़िंदगी सी कारवाँ में है
उसी के राग से गूंजेंगे कल राहें मसर्रत की
ये माना आज इंसाँ मंज़िल-ए-आह-ओ-फ़ुग़ाँ में है
कोई निस्बत नहीं मंज़िल-रसी को रह-नवर्दी से
वो लज़्ज़त कामयाबी में कहाँ जो इम्तिहाँ में है
ये तख़सीस-ए-चमन क्या इल्तिजा-ए-बाग़बाँ कैसी
बहुत ऐ हिम्मत-ए-परवाज़ गुंजाइश जहाँ में है
ग़ज़ल
दिल-ए-ना-मुतमइन अंदेशा-ए-बर्क़-ए-तपाँ में है
निहाल सेवहारवी