धूप को कुछ और जलना चाहिए
जिस्म का साया पिघलना चाहिए
चीटियाँ चलने लगी हैं पीठ में
अब तुम्हारा तीर चलना चाहिए
गोद सूनी हो चली है आँख की
अब तो कोई ख़्वाब पलना चाहिए
ग़म बयाँ हो प्यास का कुछ इस तरह
रेत से पानी निकलना चाहिए
बंदगी की लौ हो ऐसी जिस में कि
संग-ए-मरमर तक पिघलना चाहिए
हम बदन की बंदिशों से दूर हैं
रूह में तुम को भी ढलना चाहिए
अब ज़बाँ तक आ गईं है तल्ख़ियाँ
अब हमें फ़ौरन निकलना चाहिए
ग़ज़ल
धूप को कुछ और जलना चाहिए
रेनू नय्यर