देती हैं थपकियाँ तिरी परछाइयाँ मुझे
रश्क-ए-बहिश्त हैं मिरी तन्हाइयाँ मुझे
मेरे नसीब में सही आह-ओ-फ़ुग़ाँ मगर
अब तो सुनाई देती हैं शहनाइयाँ मुझे
कितने उरूज पर है मिरे इश्क़ का वक़ार
हासिल हैं कू-ए-यार की रुस्वाइयाँ मुझे
माइल है चश्म-ए-मस्त इधर लग रहा है अब
आवाज़ देंगी झील की गहराइयाँ मुझे
क़ाएम है मेरे दर्द का अब तक वही भरम
अब भी सलाम करती हैं पुरवाइयाँ मुझे
इस दौर-ए-सरकशी की कशाकश के दरमियाँ
लगती है पुर-सुकून जबीं-साइयाँ मुझे
जो थे ख़राब वो तो बुलंदी पे हैं 'अलीम'
पस्ती में ले गईं मिरी अच्छाइयाँ मुझे
ग़ज़ल
देती हैं थपकियाँ तिरी परछाइयाँ मुझे
अलीम उस्मानी