देर तक इक साया-ए-अब्र गुमाँ देखा हुआ
आग बनता जा रहा है साएबाँ देखा हुआ
फिर इसी शिद्दत की टीसें हैं दिल-ए-कज-फ़हम में
फिर वही है मजमा-ए-चारा-गराँ देखा हुआ
देखता रहता हूँ शक्लें सोचता रहता हूँ नाम
ढूँढता फिरता हूँ अक्स-ए-ना-गहाँ देखा हुआ
राज़ है कोई जो मुझ पर मुन्कशिफ़ होने को है
किस लिए लगता है अन-देखा जहाँ देखा हुआ
क्या कहूँ किस कैफ़ में गुम है मिरी चश्म-ए-ख़याल
हर कोई महसूस होता है यहाँ देखा हुआ
झूट ठहरा है 'मुनव्वर' उन रुतों के दरमियाँ
ख़्वाब-ए-इम्कान-ए-नुमू पैवंद-ए-जाँ देखा हुआ
ग़ज़ल
देर तक इक साया-ए-अब्र गुमाँ देखा हुआ
मुनव्वर अज़ीज़