EN اردو
देख उस को इक आह हम ने कर ली | शाही शायरी
dekh usko ek aah humne kar li

ग़ज़ल

देख उस को इक आह हम ने कर ली

मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी

;

देख उस को इक आह हम ने कर ली
हसरत से निगाह हम ने कर ली

क्या जाने कोई कि घर में बैठे
उस शोख़ से राह हम ने कर ली

बंदे पे न कर करम ज़ियादा
बस बस तिरी चाह हम ने कर ली

जब उस ने चलाई तेग़ हम पर
हाथों की पनाह हम ने कर ली

नख़वत से जो कोई पेश आया
कज अपनी कुलाह हम ने कर ली

ज़ुल्फ़-ओ-रुख़-ए-महवशाँ की दौलत
सैर-ए-शब-ए-माह हम ने कर ली

क्या देर है फिर ये अब्र-ए-रहमत
तख़्ती तो सियाह हम ने कर ली

दी ज़ब्त में जब कि 'मुसहफ़ी' जाँ
शर्म उस की गवाह हम ने कर ली