EN اردو
दर्द की शाख़ पे इक ताज़ा समर आ गया है | शाही शायरी
dard ki shaKH pe ek taza samar aa gaya hai

ग़ज़ल

दर्द की शाख़ पे इक ताज़ा समर आ गया है

ज़िया ज़मीर

;

दर्द की शाख़ पे इक ताज़ा समर आ गया है
किस की आमद है 'ज़िया' कौन नज़र आ गया है

जाने किस जुर्म की पाई है सज़ा पैरों ने
इक सफ़र ख़त्म पे है अगला सफ़र आ गया है

लहर ख़ुद पर है पशेमान कि उस की ज़द में
नन्हे हाथों से बना रेत का घर आ गया है

दर्द भी सहना तबस्सुम भी लबों पर रखना
मर्हबा इश्क़ हमें भी ये हुनर आ गया है

आ गया उस की बुज़ुर्गी का ख़याल आँधी को
वे जो इक राह में बोसीदा शजर आ गया है

उस की आँखों में नहीं पहली सी चाहत लेकिन
ये भी क्या कम है कि वे लौट के घर आ गया है

अपनी महरूमी पे होने ही लगा था मायूस
देखता क्या हूँ दुआओं में असर आ गया है

ज़िंदगी रोक के अक्सर यही कहती है मुझे
तुझ को जाना था किधर और किधर आ गया है

हक़ परस्तों के लिए सब्र का लम्हा है 'ज़िया'
झूट के नेज़े पे सच्चाई का सर आ गया है