EN اردو
डर तो मुझे किस का है कि मैं कुछ नहीं कहता | शाही शायरी
Dar to mujhe kis ka hai ki main kuchh nahin kahta

ग़ज़ल

डर तो मुझे किस का है कि मैं कुछ नहीं कहता

मोमिन ख़ाँ मोमिन

;

डर तो मुझे किस का है कि मैं कुछ नहीं कहता
पर हाल ये इफ़शा है कि मैं कुछ नहीं कहता

tis not because of fear that from speaking I refrain
but as my state is known to all, so quiet I remain

नासेह ये गिला क्या है कि मैं कुछ नहीं कहता
तू कब मिरी सुनता है कि मैं कुछ नहीं कहता

O preacher you complain about my silent state today
whenever do you listen to me whatever I say

मैं बोलूँ तो चुप होते हैं अब आप जभी तक
ये रंजिश-ए-बेजा है कि मैं कुछ नहीं कहता

you stay silent only till I've started to express
unfounded is your anger then at my speechlessness

कुछ ग़ैर से होंटों में कहे है ये जो पूछो
तू वूहीं मुकरता है कि मैं कुछ नहीं कहता

she whispers to my rival and when I ask replies
"I did not talk to him at all" and blatantly denies

कब पास फटकने दूँ रक़ीबों को तुम्हारे
पर पास तुम्हारा है कि मैं कुछ नहीं कहता

would I ever let my foes get anywhere so near?
But since I have regard for you, I do not interfere

नासेह को जो चाहूँ तो अभी ठीक बना दूँ
पर ख़ौफ़ ख़ुदा का है कि मैं कुछ नहीं कहता

if I so wish, can easily now set the preacher right
it is the fear of God that keeps me in a silent plight

क्या क्या न कहे ग़ैर की गर बात न पूछो
ये हौसला मेरा है कि मैं कुछ नहीं कहता

if I don’t ask about my foe, you rant and rave like how
it is my courage even then, I do not speak somehow

क्या कहिए नसीबों को कि अग़्यार का शिकवा
सुन सुन के वो चुपका है कि मैं कुछ नहीं कहता

........................................................................................
........................................................................................

मत पूछ कि किस वास्ते चुप लग गई ज़ालिम
बस क्या कहूँ मैं क्या है कि मैं कुछ नहीं कहता

O tyrant do not ask the reason for my quiesence
what can I say what it is so I prefer silence

चुपके से तिरे मिलने का घर वालों में तेरे
इस वास्ते चर्चा है कि मैं कुछ नहीं कहता

talk of our secret tryst is rife, when in your family
tis for that reason reticent that I now choose to be

हाँ तंग-दहानी का न करने के लिए बात
है उज़्र पर ऐसा है कि मैं कुछ नहीं कहता

........................................................................................
........................................................................................

ऐ चारागरो क़ाबिल-ए-दरमाँ नहीं ये दर्द
वर्ना मुझे सौदा है कि मैं कुछ नहीं कहता

incapable of remedy, O healer, is my pain
or do you think me mad that I do not complain

हर वक़्त है दुश्नाम हर इक बात में ताना
फिर उस पे भी कहता है कि मैं कुछ नहीं कहता

you abuse me all the time, with taunts and jibes or worse
even then you do complain that I do not converse

कुछ सुन के जो मैं चुप हूँ तो तुम कहते हो बोलो
समझो तो ये थोड़ा है कि मैं कुछ नहीं कहता

when I'm silent at your words, you ask me to speak out
my quiet's no small matter, you should not be in doubt

सुनता नहीं वो वर्ना ये सरगोशी-ए-अग़्यार
क्या मुझ को गवारा है कि मैं कुछ नहीं कहता

........................................................................................
........................................................................................

'मोमिन' ब-ख़ुदा सेहर-बयानी का जभी तक
हर एक को दावा है कि मैं कुछ नहीं कहता

it's true, Momin, that everyone claims magic in his speech
but only till the moment that my silence I don't breach