EN اردو
दम-ब-ख़ुद है चाँदनी चुप-चाप हैं अश्जार भी | शाही शायरी
dam-ba-KHud hai chandni chup-chap hain ashjar bhi

ग़ज़ल

दम-ब-ख़ुद है चाँदनी चुप-चाप हैं अश्जार भी

बशीर मुंज़िर

;

दम-ब-ख़ुद है चाँदनी चुप-चाप हैं अश्जार भी
आज की शब थम गई क्यूँ वक़्त की रफ़्तार भी

ज़ीस्त की नाव न जाने किस किनारे जा लगे
मल्गजी सी धुँद है इस पार भी उस पार भी

दिल की बातें कहने वाले और आहिस्ता ज़रा
गोश-बर-आवाज़ है कोई पस-ए-दीवार भी

आँसुओं का अब्र वो बरसा कि सब कुछ बह गया
हसरतों के शहर भी ज़ख़्मों के लाला-ज़ार भी