दहर में इक तिरे सिवा क्या है
तू नहीं है तो फिर भला क्या है
सिला-ए-ज़ौक़ मय-कशी मा'लूम
ज़र्फ़ क्या शय है हौसला क्या है
हाशिए अपने मत्न है उन का
मोहतसिब फिर सज़ा जज़ा क्या है
पूछता हूँ हर एक साए से
चाँदनी का अता-पता क्या है
उन को है दा'वा-ए-मसीहाई
जो नहीं जानते शिफ़ा क्या है
किस लिए गर्दिश-ए-मुदाम में हैं
आसमानों को ये हुआ क्या है
ले उड़ेगी बुलंद-परवाज़ी
दोस्तो साया-ए-हुमा क्या है
इतनी इफ़रात ऐसी महरूमी
देने वाले मोआ'मला क्या है
सैल-ए-शाम-ओ-सहर में बहते हैं
क्या ख़बर ज़ीस्त क्या क़ज़ा क्या है
हम ही चुप हो गए 'तमन्नाई'
दे रहा है कोई सदा क्या है
ग़ज़ल
दहर में इक तिरे सिवा क्या है
अज़ीज़ तमन्नाई