EN اردو
चर्चा इस एक बात का दश्त-ओ-दमन में था | शाही शायरी
charcha is ek baat ka dasht-o-daman mein tha

ग़ज़ल

चर्चा इस एक बात का दश्त-ओ-दमन में था

मनोहर लाल हादी

;

चर्चा इस एक बात का दश्त-ओ-दमन में था
किस का लतीफ़ हाथ ज़ुहूर-ए-चमन में था

काँटा था हुस्न-ए-ज़ात का करता न क्यूँ ख़लिश
यक-गूना हज़-ओ-लुत्फ़ भी लेकिन चुभन में था

उस शख़्स के ज़मीर ने कर ली थी ख़ुद-कुशी
पौदा हवस का जिस की तमन्ना के बन में था

सय्यारा-ए-गुनाह का साया जिधर पड़ा
तारे सियाह-पोश थे सूरज गहन में था

यलग़ार कर रही थी मोज़ाहिम पे दम-ब-दम
किस दर्जा गर्म ख़ून अना के बदन में था

गो मेरी बात पर उसे 'हादी' यक़ीं तो था
शक-ओ-गुमाँ का रंग भी उस के चलन में था