EN اردو
चमन लहक के रह गया घटा मचल के रह गई | शाही शायरी
chaman lahak ke rah gaya ghaTa machal ke rah gai

ग़ज़ल

चमन लहक के रह गया घटा मचल के रह गई

शमीम करहानी

;

चमन लहक के रह गया घटा मचल के रह गई
तिरे बग़ैर ज़िंदगी की रुत बदल के रह गई

ख़याल उन के साथ साथ देर तक चला किया
नज़र तो उन के साथ थोड़ी दूर चल के रह गई

वो इक निगाह-ए-मेहर-बाँ का इल्तिफ़ात-ए-मुख़्तसर
अंधेरे घर में जैसे कोई शम्अ जल के रह गई

कहाँ चमन की सुब्ह में चमन का हुस्न-ए-नीम-शब
कँवल बिखर के रह गए कली मसल के रह गई

जलाई थी तो जो दो दिलों ने इक हसीन रात में
वो शम्अ अब भी है जवाँ वो रात ढल के रह गई

चमन का प्यार मिल सका न दश्त की बहार को
कली बिकस के रह गई सबा मचल के रह गई

वो मेरा दिल था जो पराई आग में जला किया
वो शम्अ थी जो अपनी आँच में पिघल के रह गई

हर एक जाँ-गुदाज़ ग़म का मा-हसल यही रहा
कि ग़म के मशग़लों में ज़िंदगी बहल के रह गई

'शमीम' उन की इक झलक भी ता सहर न मिल सकी
निगाह-ए-शौक़ करवटें बदल बदल के रह गई