चलो इतनी तो आसानी रहेगी
मिलेंगे और परेशानी रहेगी
इसी से रौनक़-ए-दरिया-ए-दिल है
यही इक लहर तूफ़ानी रहेगी
कभी ये शौक़ ना-मानूस होगा
कभी वो शक्ल अनजानी रहेगी
निकल जाएगी सूरत आइने से
हमारे घर में हैरानी रहेगी
सुबुक-सर हो के जीना है कोई दिन
अभी कुछ दिन गिराँ-जानी रहेगी
सुनोगे लफ़्ज़ में भी फड़फड़ाहट
लहू में भी पर-अफ़्शानी रहेगी
हमारी गर्म-गुफ़्तारी के बा-वस्फ़
हवा इतनी ही बर्फ़ानी रहेगी
अभी दिल की सियाही ज़ोर पर है
अभी चेहरे पे ताबानी रहेगी
'ज़फ़र' मैं शहर में आ तो गया हूँ
मिरी ख़सलत बयाबानी रहेगी
ग़ज़ल
चलो इतनी तो आसानी रहेगी
ज़फ़र इक़बाल