चले जाएँगे सब अस्बाब हैरानी न जाएगी
किसी सूरत दिल-ओ-जाँ की ये अर्ज़ानी न जाएगी
सो अब तय है न जाएँगी ये दिल की वहशतें जब तक
रगों में इस उमडते ख़ूँ की तुग़्यानी न जाएगी
सबब ये है कि पहले हो चुका है फ़ैसला सो अब
गवाही दी तो जाएगी मगर मानी न जाएगी
तुझे उस दर से लेना था नया रंज-ओ-अलम हर पल
दिल-ए-वहशत-असर तेरी तन-आसानी न जाएगी
खुला ये ख़ून की वहशत है सो मैं मर तो सकता हूँ
मिरे अंदर से लेकिन ख़ू-ए-सुल्तानी न जाएगी
मयस्सर आएँगी हर पल बहुत आसाइशें लेकिन
मुझे मालूम है अब दिल की वीरानी न जाएगी
ग़ज़ल
चले जाएँगे सब अस्बाब हैरानी न जाएगी
मुबीन मिर्ज़ा