EN اردو
चढ़ते तूफ़ान को साहिल से गुज़रना था मियाँ | शाही शायरी
chaDhte tufan ko sahil se guzarna tha miyan

ग़ज़ल

चढ़ते तूफ़ान को साहिल से गुज़रना था मियाँ

अनवर जमाल अनवर

;

चढ़ते तूफ़ान को साहिल से गुज़रना था मियाँ
रीत के घर को बहर-हाल बिखरना था मियाँ

कब तलक पाँव को तोड़े हुए बैठा रहता
राह-ए-दुश्वार से रह-रव को गुज़रना था मियाँ

इतने मानूस थे सय्याद से जाते न कहीं
क़ैद में पर न परिंदों के कतरना था मियाँ

जब न समझे तो फिर अब छेड़ के पछताना क्या
चश्म-ए-नमनाक में उब्ला हुआ झरना था मियाँ

इश्क़ के गहरे समुंदर में गए क्यूँ 'अनवर'
उथले पानी में अगर डूब के मरना था मियाँ