चार जानिब से सदा आई मिरी
शो'बदा बन गई तन्हाई मिरी
मौत को जब से मुक़ाबिल देखा
ज़िंदगी हो गई शैदाई मिरी
अब भी यारान-ए-गिरफ़्ता-दिल को
याद है अंजुमन-आराई मिरी
लब-कुशाई से मिली रिफ़अत-ए-दार
किस बुलंदी पे है गोयाई मिरी
रात फैली तो सर-ए-ख़ल्वत-ए-ग़म
बे-कराँ बन गई तन्हाई मिरी
सुब्ह चमकी तो ग़ुबार-ए-शब से
बे-मुहाबाना सदा आई मिरी
उम्र भर मेरा मुख़ातिब वो था
बात जिस को न समझ आई मिरी
दिल-ए-नादाँ ने डुबोया 'मोहसिन'
काम कुछ आई न दानाई मिरी
ग़ज़ल
चार जानिब से सदा आई मिरी
मोहसिन एहसान