EN اردو
चाँदनी रात बड़ी देर के बा'द आई है | शाही शायरी
chandni raat baDi der ke baad aai hai

ग़ज़ल

चाँदनी रात बड़ी देर के बा'द आई है

सैफ़ुद्दीन सैफ़

;

चाँदनी रात बड़ी देर के बा'द आई है
लब पे इक बात बड़ी देर के बा'द आई है

झूम कर आज ये शब-रंग लटें बिखरा दे
देख बरसात बड़ी देर के बा'द आई है

दिल-ए-मजरूह की उजड़ी हुई ख़ामोशी से
बू-ए-नग़्मात बड़ी देर के बा'द आई है

आज की रात वो आए हैं बड़ी देर के बा'द
आज की रात बड़ी देर के बा'द आई है

आह तस्कीन भी अब 'सैफ़' शब-ए-हिज्राँ में
अक्सर औक़ात बड़ी देर के बा'द आई है