EN اردو
चाहिएँ मुझ को नहीं ज़र्रीं क़फ़स की पुतलियाँ | शाही शायरी
chahiyen mujhko nahin zarrin qafas ki putliyan

ग़ज़ल

चाहिएँ मुझ को नहीं ज़र्रीं क़फ़स की पुतलियाँ

आग़ा हज्जू शरफ़

;

चाहिएँ मुझ को नहीं ज़र्रीं क़फ़स की पुतलियाँ
आशियाँ जानूँ जो होवें ख़ार-ओ-ख़स की पुतलियाँ

हो गईं बे-रंग जब अगले बरस की पुतलियाँ
ख़ून रो कर हम ने कीं रंगीं क़फ़स की पुतलियाँ

है ये फ़ौलादी क़फ़स मुझ ना-तवाँ का क्या करूँ
किस तरह तोड़ूँ नहीं हैं मेरे बस की पुतलियाँ

क्या ख़ुदा की शान है आती है जब फ़स्ल-ए-बहार
सब हरी हो जाती हैं मेरे क़फ़स की पुतलियाँ

जब कभी कुंज-ए-क़फ़स में की है मैं ने आह-ए-गर्म
मोम हो कर बह गई हैं पेश-ओ-पस की पुतलियाँ

घर क़फ़स को मैं समझता हूँ असीरी को मुराद
जानता हूँ अपनी आहों को हवस की पुतलियाँ

पटरियाँ मेरे क़फ़स की शाख़-ए-गुल से कम नहीं
लोच ये देखा न देखीं ऐसी रस की पुतलियाँ

गूँजने लगता है ये भी जब फ़ुग़ाँ करता हूँ मैं
नस्ब हैं मेरे क़फ़स में क्या जरस की पुतलियाँ

देखिए शौक़-ए-असीरी में जकड़ने के लिए
हो गईं रेशम का लच्छा सब क़फ़स की पुतलियाँ

रो रही है देख कर लैला जो उस को ऐ 'शरफ़'
पसलियाँ मजनूँ की हैं मेरे क़फ़स की पुतलियाँ