EN اردو
बुलबुल तो बहुत हैं गुल-ए-राना नहीं कोई | शाही शायरी
bulbul to bahut hain gul-e-rana nahin koi

ग़ज़ल

बुलबुल तो बहुत हैं गुल-ए-राना नहीं कोई

लाला माधव राम जौहर

;

बुलबुल तो बहुत हैं गुल-ए-राना नहीं कोई
बीमार हज़ारों हैं मसीहा नहीं कोई

काम आए बुरे वक़्त में ऐसा नहीं कोई
तुम क्या हो ज़माने में किसी का नहीं कोई

हम इश्क़ में हैं फ़र्द तो तुम हुस्न में यकता
हम सा भी नहीं एक जो तुम सा नहीं कोई

तुम क्या करो क़िस्मत ही अगर अपनी बुरी हो
तक़दीर के लिक्खे को मिटाता नहीं कोई