EN اردو
बुझते हुए चराग़ फ़रोज़ाँ करेंगे हम | शाही शायरी
bujhte hue charagh farozan karenge hum

ग़ज़ल

बुझते हुए चराग़ फ़रोज़ाँ करेंगे हम

वासिफ़ देहलवी

;

बुझते हुए चराग़ फ़रोज़ाँ करेंगे हम
तुम आओगे तो जश्न-ए-चराग़ाँ करेंगे हम

बाक़ी है ख़ाक-ए-कू-ए-मोहब्बत की तिश्नगी
अपने लहू को और भी अर्ज़ां करेंगे हम

बेचारगी के हो गए ये चारागर शिकार
अब ख़ुद ही अपने दर्द का दरमाँ करेंगे हम

जोश-ए-जुनूँ से जामा-ए-हस्ती है तार-तार
क्यूँकर इलाज-ए-तंगी-ए-दामाँ करेंगे हम

ऐ चारासाज़ दिल की लगी का है क्या इलाज
कहने से तेरे सैर-ए-गुलिस्ताँ करेंगे हम

क्या ग़म जो हसरतों के दिए बुझ गए तमाम
दाग़ों से आज घर में चराग़ाँ करेंगे हम

'वासिफ़' का इंतिज़ार है थम जाओ दोस्तो
दम भर में तय हुदूद-ए-बयाबाँ करेंगे हम