EN اردو
बुझे बुझे से शरारे हैं ज़र्द शाख़ों पर | शाही शायरी
bujhe bujhe se sharare hain zard shaKHon par

ग़ज़ल

बुझे बुझे से शरारे हैं ज़र्द शाख़ों पर

जमुना प्रसाद राही

;

बुझे बुझे से शरारे हैं ज़र्द शाख़ों पर
सजा गया है कोई अपना दर्द शाख़ों पर

सफ़ीर-ए-शब का कोई अश्क ढूँडते होंगे
हवा के जलते हुए होंट सर्द शाख़ों पर

अयाँ है रंग-ए-तग़ज़्ज़ुल गुलों के चेहरों से
बयाज़-ए-रंग नहीं फ़र्द फ़र्द शाख़ों पर

लपेटे नूर की चादर में दर्द के साए
भटक रहा है कोई शब-नवर्द शाख़ों पर

हवा की गोद में मौज-ए-सराब भी होगी
गिरेंगे फूल तो ठहरेगी गर्द शाख़ों पर

पिए हुए हैं शजर इंतिहा-ए-कर्ब का सम
कि है नुमूद-ए-गुल-ए-ला-जवर्द शाख़ों पर

अरूस-ए-बू-ए-बहाराँ ने क्या शरारत की
कि हैं सफ़ीर-ए-सबा ख़ुद-नबर्द शाख़ों पर

वो इक उड़ान में शोहरत का आसमाँ ठहरा
सिमट के रह गए बातों के मर्द शाख़ों पर