बुझे बुझे से चराग़ों से सिलसिला पाया
हुजूम-ए-यास में भटके तो रास्ता पाया
किसी ख़याल में उभरा उमीद का चेहरा
किसी उमीद में परतव ख़याल का पाया
न जाने कितने घरोंदों को टूटते देखा
किसी खंडर में तमन्ना का नक़्श-ए-पा पाया
तमाम रात नया बुत तराशते गुज़री
हुई जो सुब्ह तो उस बुत को टूटता पाया
क़दम क़दम पे मिले यूँ तो क़हक़हे बिखरे
दरून-ए-जिस्म कोई शख़्स चीख़ता पाया
तिलिस्म टूट गया धुँद छट गई 'शाहिद'
कहीं पे ठहर के सोचें कि हम ने क्या पाया
ग़ज़ल
बुझे बुझे से चराग़ों से सिलसिला पाया
शाहिद माहुली