EN اردو
बुझा ली प्यास जो उस ने रहा नदी का नहीं | शाही शायरी
bujha li pyas jo usne raha nadi ka nahin

ग़ज़ल

बुझा ली प्यास जो उस ने रहा नदी का नहीं

प्रताप सोमवंशी

;

बुझा ली प्यास जो उस ने रहा नदी का नहीं
ग़रज़ का अपनी सगा है वो आदमी का नहीं

अजीब चाह है उस की भी देखिए तो ज़रा
सभी हों उस के भले वो हुआ किसी का नहीं

ख़ुशी में उस की न आए नज़र उदास कोई
मगर उदासी में उस की गुज़र ख़ुशी का नहीं

मैं उस के चेहरे पे लूटी हुई चमक का गवाह
कहा जो दुख है ये मेरा भी है उसी का नहीं