EN اردو
बिजलियाँ पी के जो उड़ जाते हैं | शाही शायरी
bijliyan pi ke jo uD jate hain

ग़ज़ल

बिजलियाँ पी के जो उड़ जाते हैं

शेर अफ़ज़ल जाफ़री

;

बिजलियाँ पी के जो उड़ जाते हैं
वो क़यामत से भी लड़ जाते हैं

क़ल्ब-ए-इंसाँ की जवाँ हिद्दत से
आग पर आबले पड़ जाते हैं

इश्क़ जब वक़्त को झिंझोड़ता है
हादसे काँप के झड़ जाते हैं

मक़्तल-ए-ज़ीस्त से महशर की तरफ़
रक़्स करते हुए धड़ जाते हैं

आह की ज़लज़ला-अंदाज़ी से
अर्श के पाए उखड़ जाते हैं

हम वो इंसाँ हैं जो बंदों के लिए
किब्रिया से भी बिगड़ जाते हैं