EN اردو
बिगड़ते बनते दाएरे सवाल सोचते रहे | शाही शायरी
bigaDte bante daere sawal sochte rahe

ग़ज़ल

बिगड़ते बनते दाएरे सवाल सोचते रहे

मुसव्विर सब्ज़वारी

;

बिगड़ते बनते दाएरे सवाल सोचते रहे
न जाने किस के थे वो ख़द्द-ओ-ख़ाल सोचते रहे

जो रू-नुमा नहीं हुआ वो मरहला डरा गया
मिलेंगे कैसे उस से माह-ओ-साल सोचते रहे

सितारा-दर-सितारा शाम उतरी होगी लान पर
अकेले बैठे हम ब-सद-मलाल सोचते रहे

अजीब मोड़ सामने थे ख़्वाब ख़्वाब बस्तियाँ
बिछड़ के बाक़ी उम्र का मआल सोचते रहे

मिले थे तुम तो टूट कर हमीं थे ग़ैर मुतमइन
हज़ार फ़ासले पस-ए-विसाल सोचते रहे

हमीं यहाँ वो ख़ुश-क़यास-ख़ुश-गुमाँ परिंद थे
ख़याम-ए-रेग में जो बर्शगाल सोचते रहे