बिछड़ के तुझ से मयस्सर हुए विसाल के दिन
हैं तेरे ख़्वाब की रातें तिरे ख़याल के दिन
फ़िराक़-ए-जाँ का ज़माना गुज़ारना होगा
फ़ुग़ाँ से कम तो न होंगे ये माह-ओ-साल के दिन
हर इक अमल का वो क्या क्या जवाज़ रखता है
न बन पड़ेगा जवाब एक भी सवाल के दिन
उरूज-ए-बख़्त मुबारक मगर ये ध्यान रहे
इन्ही दिनों के तआक़ुब में हैं ज़वाल के दिन
गुज़र रहे हैं कुछ इस तरह रोज़ ओ शब अपने
कि जिस तरह से कटें शाख़-ए-बे-निहाल के दिन
शिकायतें भी बहुत हैं हिकायतें भी बहुत
गुज़र न जाएँ यूँही अहद-ए-बे-मिसाल के दिन
वो ज़िंदगी को नया मोड़ दे गया 'मोहसिन'
यही ज़वाल के दिन हैं मिरे कमाल के दिन
ग़ज़ल
बिछड़ के तुझ से मयस्सर हुए विसाल के दिन
मोहसिन भोपाली