EN اردو
भूलने वाले तुझे याद किया है बरसों | शाही शायरी
bhulne wale tujhe yaad kiya hai barson

ग़ज़ल

भूलने वाले तुझे याद किया है बरसों

अनवापुल हसन अनवार

;

भूलने वाले तुझे याद किया है बरसों
दिल-ए-वीराँ को यूँ आबाद किया है बरसों

साथ जो दे न सका राह-ए-वफ़ा में अपना
बे-इरादा भी उसे याद किया है बरसों

ग़म जहाँ में वो रफ़ीक़-ए-अबदी है अपना
जिस ने हर हाल में दिल शाद किया है बरसों

भूल सकता हूँ भला गर्दिश-ए-दौराँ तुझ को
रोज़ तू ने सितम ईजाद किया है बरसों

कब गिरफ़्तार-ए-ख़म-ए-गेसू-ए-हिज्राँ न रहा
कब तिरे दर्द ने आज़ार किया है बरसों

अब भी 'अनवार' पशेमानी-ए-ख़ातिर हो न क्यूँ
उम्र-ए-रफ़्ता तुझे बर्बाद किया है बरसों