EN اردو
बेताब हैं किसी की निगाहें नक़ाब में | शाही शायरी
betab hain kisi ki nigahen naqab mein

ग़ज़ल

बेताब हैं किसी की निगाहें नक़ाब में

नसीम भरतपूरी

;

बेताब हैं किसी की निगाहें नक़ाब में
हैं बिजलियाँ कि कौंद रही हैं सहाब में

लिक्खूँगा ख़त में ख़ूब अदू की बुराइयाँ
हो कर ख़फ़ा वो कुछ न लिखेंगे जवाब में

हम को है उन की फ़िक्र तो उन को अदू की फ़िक्र
दोनों हैं एक सिलसिला-ए-इज़्तिराब में

उस छेड़ के निसार कि सुन कर सवाल-ए-वस्ल
आईना रख दिया मिरे आगे जवाब में

यारों मैं बू-ए-मेहर-ओ-मोहब्बत नहीं 'नसीम'
क्या ख़ाक उड़ रही है जहान-ए-ख़राब में