EN اردو
बेजा न था उठ बैठना बेचैनी से मेरा | शाही शायरी
beja na tha uTh baiThna bechaini se mera

ग़ज़ल

बेजा न था उठ बैठना बेचैनी से मेरा

शऊर बलगिरामी

;

बेजा न था उठ बैठना बेचैनी से मेरा
शब सामने आँखों के वो तस्वीर खड़ी थी

इक हाथ धरा दिल पे इक अंगुश्त दहन में
यूँ कुश्ता-ए-उल्फ़त की तिरे लाश पड़ी थी

उस गौहर-ए-यकता की जो मैं याद में रोया
हर अश्क-ए-मुसलसल मिरा मोती की लड़ी थी

सदमे से शब-ए-हिज्र के जीता जो बचा तू
बीमार-ए-तप-ए-हिज्र तिरी उम्र बड़ी थी

की उस ने है आसान दम-ए-तेग़ से वर्ना
मंज़िल ये 'शुऊर' अपने लिए सख़्त कड़ी थी