EN اردو
बेगाना-ए-वफ़ा तिरा शेवा ही और है | शाही शायरी
begana-e-wafa tera shewa hi aur hai

ग़ज़ल

बेगाना-ए-वफ़ा तिरा शेवा ही और है

मुबारक अज़ीमाबादी

;

बेगाना-ए-वफ़ा तिरा शेवा ही और है
अहल-ए-वफ़ा का तौर-तरीक़ा ही और है

दैर ओ हरम की राह में रखते नहीं क़दम
हम रह-रवान-ए-शौक़ का रस्ता ही और है

दिल बेवफ़ा के हाथ न बेचेगा बा-वफ़ा
तुम से नहीं बनेगा ये सौदा ही और है

अल्लाह दिल न तुम को तड़पता हुआ दिखाए
देखा न जाएगा ये तमाशा ही और है

जल्वा-फ़रोश आप हैं मैं दिल-फ़रोश हूँ
ऐसों से क्या बनेगा ये सौदा ही और है

टुकड़े हैं दिल जिगर के 'मुबारक' कि शेर हैं
ग़ज़लों का आप की तो सफ़ीना ही और है