EN اردو
बे-ख़ौफ़-ए-ग़ैर दिल की अगर तर्जुमाँ न हो | शाही शायरी
be-KHauf-e-ghair dil ki agar tarjuman na ho

ग़ज़ल

बे-ख़ौफ़-ए-ग़ैर दिल की अगर तर्जुमाँ न हो

मोहम्मद अली जौहर

;

बे-ख़ौफ़-ए-ग़ैर दिल की अगर तर्जुमाँ न हो
बेहतर है इस से ये कि सिरे से ज़बाँ न हो

हों बे-हिरास ये मुझे रक्खें किसी जगह
डर हो वहाँ कि तेरी हुकूमत जहाँ न हो

इक तू जो मेहरबाँ हो तो हर इक हो मेहरबाँ
और यूँ न हो बला से कोई मेहरबाँ न हो

हम को तो एक तुझ से दो आलम में है ग़रज़
सब बद-गुमाँ हुआ करें तू बद-गुमाँ न हो

दैर ओ हरम में ढूँड के सब थक गए उसे
अब कौन कह सके कि कहाँ हो कहाँ न हो

करना ही था हराम तो फिर वादा किस लिए
ये क्या कि मय हलाल वहाँ हो यहाँ न हो

हिम्मत न हार दे कोई मंज़िल के सामने
परवरदिगार यूँ भी कोई ना-तवाँ न हो

मिलने तो फिर चले हो मशीख़त पनाह से
क़श्क़ा का देखो आज जबीं पर निशाँ न हो

'जौहर' इस एक दिल के लिए इतने मश्ग़ले
की है ख़ुदा की चाह तो इश्क़-ए-बुताँ न हो