EN اردو
बस्तियाँ तो आसमाँ ले जाएँगे | शाही शायरी
bastiyan to aasman le jaenge

ग़ज़ल

बस्तियाँ तो आसमाँ ले जाएँगे

तनवीर अंजुम

;

बस्तियाँ तो आसमाँ ले जाएँगे
ये समुंदर किस किनारे जाएँगे

फ़ासलों में ज़िंदगी खो जाएगी
गुम्बदों में ख़्वाब देखे जाएँगे

तुम किसी मंज़र में सुन लेना हमें
हम कभी गूंजों में ढलते जाएँगे

दूर तक ये रास्ते ख़ामोश हैं
दूर तक हम ख़ुद को सुनते जाएँगे

इक दफ़अ की नींद कैसा जुर्म है
उम्र भर हम तुम को ढूँडे जाएँगे