EN اردو
बस लम्हे भर में फ़ैसला करना पड़ा मुझे | शाही शायरी
bas lamhe bhar mein faisla karna paDa mujhe

ग़ज़ल

बस लम्हे भर में फ़ैसला करना पड़ा मुझे

अदील ज़ैदी

;

बस लम्हे भर में फ़ैसला करना पड़ा मुझे
सब छोड़-छाड़ घर से निकलना पड़ा मुझे

जब अपनी सर-ज़मीन ने मुझ को न दी पनाह
अंजान वादियों में उतरना पड़ा मुझे

पाँव में आबले थे थकन उम्र भर की थी
रुकना था बैठना था प चलना पड़ा मुझे

अपनी परख के वास्ते तूफ़ाँ के दरमियाँ
मज़बूत कश्तियों से उतरना पड़ा मुझे

तेरी अना के हाथ में थे तेरे फ़ैसले
तू तो बदल न पाया बदलना पड़ा मुझे

बे-इंतिहा तज़ाद था दोनों की सोच में
कुछ यूँ भी रास्ते को बदलना पड़ा मुझे

ये भी हुआ कि बा-दिल-ए-ना-ख़्वास्ता कभी
ज़िंदा हक़ीक़तों से मुकरना पड़ा मुझे

यकजा रहा इक उम्र मगर तेरी दीद को
मानिंद-ए-मुश्त-ए-ख़ाक बिखरना पड़ा मुझे

आग़ाज़ अपने बस में न अंजाम ही 'अदील'
इक ज़िंदगी गुज़ार के मरना पड़ा मुझे