EN اردو
बस-कि दीदार तिरा जल्वा-ए-क़ुद्दूसी है | शाही शायरी
bas-ki didar tera jalwa-e-quddusi hai

ग़ज़ल

बस-कि दीदार तिरा जल्वा-ए-क़ुद्दूसी है

अशरफ़ अली फ़ुग़ाँ

;

बस-कि दीदार तिरा जल्वा-ए-क़ुद्दूसी है
दामन-ए-वस्ल भी आलूदा-ए-मायूसी है

है कहाँ बू-ए-वफ़ा उस दहन-ए-शीरीं में
ग़ुंचा-लब तेरी ज़बाँ हम ने बहुत चूसी है

यार गो ख़ून मिरा मिस्ल-ए-हिना हो पामाल
लेकिन अपने तईं मंज़ूर क़दम-बोसी है

दिल मिरा ख़ाक शगुफ़्ता हो चमन में जा कर
गुल में ये रंग कहाँ एक तिरी बू सी है

एक दिन ज़ुल्फ़ के मुँह पर न चढ़ी ये काफ़िर
याद-ए-काकुल को फ़क़त शेवा-ए-जासूसी है

वो सजी तेग़ कि दम में करे लाखों को क़त्ल
कौन कहता है मियाँ तेरी कमर मू सी है

शैख़ रोता है इसे सुन के बरहमन यकसू
पुर-असर बस कि मिरा नाला-ए-नाक़ूसी है

चश्म-ए-नमनाक ने अज़ बस-कि बुझाया उस को
आतिश-ए-इश्क़ कहाँ दिल में मगर लू सी है

ऐ 'फ़ुग़ाँ' इश्क़ कहाँ दिल में ब-क़ौल-ए-'मिन्नत'
हाँ ये सच मिलने की ख़ूबाँ से तो इक ख़ू सी है