बस इस तक़्सीर पर अपने मुक़द्दर में है मर जाना
तबस्सुम को तबस्सुम क्यूँ नज़र को क्यूँ नज़र जाना
ख़िरद वालों से हुस्न ओ इश्क़ की तन्क़ीद क्या होगी
न अफ़्सून-ए-निगह समझा न अंदाज़-ए-नज़र जाना
मय-ए-गुलफ़ाम भी है साज़-ए-इशरत भी है साक़ी भी
बहुत मुश्किल है आशोब-ए-हक़ीक़त से गुज़र जाना
ग़म-ए-दौराँ में गुज़री जिस क़दर गुज़री जहाँ गुज़री
और इस पर लुत्फ़ ये है ज़िंदगी को मुख़्तसर जाना
ग़ज़ल
बस इस तक़्सीर पर अपने मुक़द्दर में है मर जाना
असरार-उल-हक़ मजाज़