EN اردو
बस एक शय मिरे अंदर तमाम होती हुई | शाही शायरी
bas ek shai mere andar tamam hoti hui

ग़ज़ल

बस एक शय मिरे अंदर तमाम होती हुई

तालीफ़ हैदर

;

बस एक शय मिरे अंदर तमाम होती हुई
मिरी हिकायत-ए-जाँ सुस्त-गाम होती हुई

मैं रात अपने बदन की सदा से लड़ता हुआ
और इस की ख़ामुशी महव-ए-कलाम होती हुई

ये हिर्स-ए-शब है या कोई हवा-ए-हस्ती है
जो रोज़ रोज़ है यूँ बे-लगाम होती हुई

बदी बड़ी ही अदा से जहाँहस्ती में
ख़राब होते हुए नेक-नाम होती हुई

अजीब रंग बदलती हुई मिरी दुनिया
ब-ज़ेर-ए-शाम-ए-सफ़र नील-गाम होती हुई