बर्फ़-ज़ार-ए-जाँ की तह में खोलते पानी का है
जो भी क़िस्सा है लहू की शो'ला-सामानी का है
आसमाँ से रौशनी उतरी भी धुँदला भी चुकी
नाम रौशन है तो बस ज़ुल्मत की ताबानी का है
रेगज़ार-ए-लब कि हर सू उग रही है तिश्नगी
आँख में मंज़र उछलते-कूदते पानी का है
बे-सबब हरगिज़ नहीं दस्त-ए-करम कम कम इधर
उस को अंदाज़ा हमारी तंग-दामानी का है
शहर हो या हो बयाबाँ घर हो या कोई खंडर
सिलसिला चारों तरफ़ ग़ूल-ए-बयाबानी का है
मोड़ पर पहुँचे तो देखोगे कि हर मंज़िल है सहल
बस यही इक रास्ता है जो परेशानी का है
ग़ज़ल
बर्फ़-ज़ार-ए-जाँ की तह में खोलते पानी का है
नस्र ग़ज़ाली