EN اردو
बराए तिश्ना-लब पानी नहीं है | शाही शायरी
barae tishna-lab pani nahin hai

ग़ज़ल

बराए तिश्ना-लब पानी नहीं है

ख़ालिद महमूद

;

बराए तिश्ना-लब पानी नहीं है
समुंदर का कोई सानी नहीं है

हमारा घर भी सहरा हो गया है
मगर 'ग़ालिब' सी वीरानी नहीं है

रगों में ख़ून शोख़ी कर रहा है
सितारा सी वो पेशानी नहीं है

मैं अपने घर के अंदर चैन से हूँ
किसी शय की फ़रावानी नहीं है

निज़ाम-ए-जिस्म जम्हूरी है 'ख़ालिद'
किसी जज़्बे की सुल्तानी नहीं है