EN اردو
बनी थी दिल पे कुछ ऐसी की इज़्तिराब न था | शाही शायरी
bani thi dil pe kuchh aisi ki iztirab na tha

ग़ज़ल

बनी थी दिल पे कुछ ऐसी की इज़्तिराब न था

बेख़ुद देहलवी

;

बनी थी दिल पे कुछ ऐसी की इज़्तिराब न था
ग़शी को आप ने समझा था ख़्वाब ख़्वाब न था

ये हुस्न-ए-ज़न है कि 'बेख़ुद' कभी ख़राब न था
कसर थी इतनी कि आलूदा-ए-शराब न था

हमारी आँख से तुम देखते तो खुल जाता
कि आईने में भी इस शक्ल का जवाब न था

हज़ारों इस दिल-ए-बे-आरज़ू ने ढाए सितम
भले को और मिरे साथ कुछ अज़ाब न था

मुझे ये रश्क कि दुश्मन का ज़िक्र क्यूँ आए
उन्हें ये नाज़ मिरी बात का जवाब न था

ये बुत समझते थे 'बेख़ुद' को बार-ए-ख़ातिर क्यूँ
किसी के दिल में तो वो ख़ानुमाँ-ख़राब न था