बैठा नहीं हूँ साया-ए-दीवार देख कर
ठहरा हुआ हूँ वक़्त की रफ़्तार देख कर
हम-मशरबी की शर्म गवारा न हो सकी
ख़ुद छोड़ दी है शैख़ को मय-ख़्वार देख कर
क्या जाने बहर-ए-इश्क़ में कितने हुए हैं ग़र्क़
साहिल से सत्ह-ए-आब को हमवार देख कर
हैं आज तक निगाह में हालाँकि आज तक
देखा न फिर कभी उन्हें इक बार देख कर
'बिस्मिल' तुम आज रोते हो अंजाम-ए-इश्क़ को
हम कल समझ गए थे कुछ आसार देख कर
ग़ज़ल
बैठा नहीं हूँ साया-ए-दीवार देख कर
बिस्मिल सईदी