EN اردو
बहुत पहुँचे तो उन के काकुल-ओ-रुख़्सार तक पहुँचे | शाही शायरी
bahut pahunche to un ke kakul-o-ruKHsar tak pahunche

ग़ज़ल

बहुत पहुँचे तो उन के काकुल-ओ-रुख़्सार तक पहुँचे

मुश्ताक़ नक़वी

;

बहुत पहुँचे तो उन के काकुल-ओ-रुख़्सार तक पहुँचे
मगर आशिक़ न अब तक इश्क़ के मेआ'र तक पहुँचे

दबाईं धड़कनें आँखों को झुठलाया गया बरसों
बड़ी मुश्किल से वो इंकार से इक़रार तक पहुँचे

अभी तो रौशनी उलझी है तारीकी के तूफ़ाँ से
न जाने कब तलक अपने दर-ओ-दीवार तक पहुँचे

छुड़ाओ गर छुड़ा सकते हो दामान-ए-वफ़ा हम से
मगर ऐसा न हो ये बात भी अग़्यार तक पहुँचे

ज़बाँ की आरज़ू में ठोकरें खाते हुए नग़्मे
रुबाब-ओ-चंग से तलवार की झंकार तक पहुँचे