EN اردو
बहुत कुछ वस्ल के इम्कान होते | शाही शायरी
bahut kuchh wasl ke imkan hote

ग़ज़ल

बहुत कुछ वस्ल के इम्कान होते

ज़हीर रहमती

;

बहुत कुछ वस्ल के इम्कान होते
शरारत करते हम शैतान होते

सिमट आई है इक कमरे में दुनिया
तो बच्चे किस तरह नादान होते

किसी दिन उक़्दा-ए-मुश्किल भी खुलता
कभी हम पर भी तुम आसान होते

ख़ता से मुँह छुपाए फिर रहे हैं
फ़रिश्ते बन गए इंसान होते

हर इक दम जाँ निकाली जा रही है
हम इक दम से कहाँ बे-जान होते