बहुत जल्दी थी घर जाने की लेकिन
मुझे फिर शाम रस्ते में पड़ी है
निसाब-ए-ज़िंदगी जिस में लिखा है
किताब-ए-दिल वो बस्ते में पड़ी है
नहीं अर्ज़ां मता-ए-राएगानी
मगर मुझ को ये सस्ते में पड़ी है
वो ऐसे ढूँडने निकले हैं 'बाक़ी'
मोहब्बत जैसे रस्ते में पड़ी है
ग़ज़ल
बहुत जल्दी थी घर जाने की लेकिन
बाक़ी अहमदपुरी