EN اردو
बहुत गिर्या करोगी जानते हैं | शाही शायरी
bahut girya karogi jaante hain

ग़ज़ल

बहुत गिर्या करोगी जानते हैं

दीपक शर्मा दीप

;

बहुत गिर्या करोगी जानते हैं
हमें तुम क्या कहोगी जानते हैं

हमारी ही बुरी लगती थी तुम को
अभी सब की सुनोगी जानते हैं

अभी तो फ़ासलों के लुत्फ़ लूटो
कभी सर भी धुनोगी जानते हैं

हमारी तो कटेगी कश्मकश में
चहक तुम भी उठोगी जानते हैं

बहा कर अश्क सारी रात गोया
कि सुब्ह हँस कर मिलोगी जानते हैं

चली आना अकेला-पन लगे तो
कहाँ कब तक रहोगी जानते हैं